लखनऊ, फरवरी 13 -- यातायात को सुगम बनाने व सड़क सुरक्षा बाधाओं को दूर करने के लिए गुरुवार को फिर डीएम विशाख जी चौराहों को देखने निकले। तेलीबाग शनिदेव मंदिर, उतरेठिया तथा अर्जुनगंज में लोक निर्माण विभाग की ओर से कराए जा रहे कामों को देखा। मरी माता मंदिर स्थित निर्माणाधीन फ्लाईओवर की प्रगति भी जानी। तेलीबाग के दो आईलैंड छोटे किए गए तेलीबाग स्थित शनि देव मंदिर पहुंचे डीएम को पीडब्ल्यूडी एक्सईएन सत्येंद्र नाथ ने बताया कि यहां जाम से निपटने के इंतजाम किए जा रहे हैं। चौराहे के दोनों आईलैंड दो-दो मीटर छोटे कर दिए गए हैं। बस स्टॉप को भी आगे शिप्ट कर दिया गया है। चौराहे पर स्थित रोटरी भी हटाई जानी है। इसे एक सप्ताह में हटा दियाजाएगा। यहां दो फ्री लेफ्ट टर्न बनाए जा रहे हैं। डीएम ने एक सप्ताह में सभी काम पूरे कर ट्रैफिक सिग्नल चालू करने के आदेश दिए।...