लखनऊ, जून 21 -- लखनऊ, संवाददाता। शहर में शनिवार को कोरोना के चार नए मरीज मिले हैं। सभी मरीजों में निजी केंद्रों से जांच कराई, जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सभी मरीज होम आइसोलेशन में हैं। सीएमओ कार्यालय से जारी रिपोर्ट के मुताबिक तेलीबाग निवासी वृद्ध पुरुष (85) को करीब तीन दिन से बुखार, जुकाम आ रहा था। उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई। परिवारीजनों ने उनकी जांच निजी केंद्र पर करवाई तो कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। मोहनलालगंज से दो पुरुष (38) व (58) कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं, चौक निवासी (19) छात्र है। सीएमओ के मुताबिक जिले में अब तक कुल 66 कोविड मरीज पाए गए हैं, जिसमें 35 सक्रिय मामले हैं। अस्पतालों में इंतजाम नहीं अस्पतालों में कोरोना की जांच के पुख्ता इंतजाम नहीं है। लोगों को जांच के लिए निजी केंद्र पर जाना पड़ रहा है। बलरामपुर, सिविल, ल...