सहारनपुर, जुलाई 24 -- रामपुर मनिहारान दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर गांव तेलीपुरा के निकट बुधवार देर रात करीब एक बजे कांवड़ यात्रा के दौरान दो बाइकों के अनियंत्रित होकर पलट जाने से पांच कांवड़िए घायल हो गए। सभी कांवड़िए हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे थे। हादसे में मोहन गार्डन, द्वारका (नई दिल्ली) निवासी अंशु पुत्र जितेंद्र, भरत पुत्र संजय, आकाश पुत्र शंकर शर्मा तथा नंद नगरी निवासी रामवीर पुत्र कृष्णपाल और महेन्द्र पुत्र विजय राम गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को घर भेज दिया। हादसे के बाद हाईवे पर कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित रहा। पुलिस ने बाइकें साइड में कर रास्ता साफ कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...