अलीगढ़, सितम्बर 11 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। राज्यकर विभाग एसआईबी की टीम ने बुधवार को तेलीपाड़ा में एक प्राइम लॉक इंडस्ट्री पर छापेमारी की। जहां पर बड़े पैमाने पर बिना बिल व कागजों के माल की बिक्री का मामला सामने आया। एसआईबी की जांच टीम को 15 से 20 लाख का माल बिना कागजों के मिला, जिसको मौके पर सीज कर दिया गया। एडिशनल कमिश्नर ग्रेड दो अनिल कुमार राम त्रिपाठी के निर्देश पर जेसी एसआईबी रिश्मी सिंह के निर्देशन में डीसी एसआईबी अजीत कुमार सिंह व असिस्टेंट कमिश्नर शिव कुमार सिंह ने तेलीपाड़ा में प्राइम लॉक इंडस्ट्री की जांच की। इकाई की शिकायत हुई थी और डेटा एनालसिस में गड़बड़ी मिली थी। टर्न ओवर के सापेक्ष रिटर्न कम दाखिल करने का मामला भी जांच में आया था। जिसके आधार पर एसआईबी की टीम ने बुधवार को जांच की। तेलीपाड़ा में एसआईबी की टीम पहुंची तो आ...