धनबाद, मई 23 -- धनबाद, वरीय संवाददाता हीरापुर स्थित तेलीपाड़ा में आज से श्री श्री 108 श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ सह हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है। महायज्ञ का आयोजन नवयुवक पवन दल की ओर से हो रहा है। आयोजकों ने बताया कि तेलीपाड़ा में श्री लक्ष्मी नारायण और हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की शुरुआत शनिवार को जल कलश शोभायात्रा से होगी, वही संध्या में दिव्य आरती होगी। अगले दिन रविवार को वेदी पूजन हवन अधिवास और रात्रि में दो दिवसीय श्री राम कथा का आयोजन होगा। मंगलवार को नित्यार्चन पूजन, हवन, देव स्नान, शिखर स्नान के साथ-साथ नगर भ्रमण रथ यात्रा निकाली जाएगी। अनुष्ठान के अंतिम दिन 28 मई बुधवार को न्यास प्राण प्रतिष्ठा, पूर्णाहुति, आरती और महायज्ञ होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...