बांका, दिसम्बर 21 -- फुल्लीडुमर (बांका), निज प्रतिनिधि। रविवार को प्रखंड के तेलिया पहाड़ पंचायत भवन प्रांगण में प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत पंचायत के मुखिया विनय कुमार सिंह की अध्यक्षता में शिविर का आयोजन किया गया। डीआरडीए बांका के निर्देश पर आयोजित शिविर में सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजनों को उपलब्ध कराने के लिए शिविर में प्रायः सभी विभागों के कॉउंटर लगाए गए थे। जहां पंचायत के लोगों ने अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर आवेदन जमा दिए। वहीं विभागीय अधिकारियों एवं कर्मियों ने उचित मार्गदर्शन करते हुए उनके आवेदन जमा लिए। शिविर में पंचायत राज पदाधिकारी शशि कुमार सिंह, पंचायत सचिव नंद कुमार पंडित सहित प्रायः सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...