मधुबनी, जुलाई 8 -- मधुबनी शहर के लहेरियागंज के समीप वार्ड आठ के अधीन तेलियानी मोहल्ला के लोग दशकों से बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। पूरे वार्ड में न तो कहीं अच्छी सड़कें हैं, न ही नाले का निर्माण हुआ है। मधुबनी से कलुआही और राजनगर जाने वाली मुख्य सड़क लहेरियागंज के ठीक पूरब वाला मोहल्ला तेलियानी मोहल्ला है। जब कभी मुख्य सड़क पर जाम की नौबत आती है तो लोग तेलियानी, विवेकपुरम होते हुए सीधे गोशाला चौक के समीप बाइपास रास्ता से निकलते हैं। बाइक सवार व छोटे वाहनों को जाम से निजात मिल जाती है। मगर इन दिनों इसकी मुख्य सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। एक जगह तो पूरी पीसीसी सड़क धंस जाने की वजह से वहां से पैदल गुजरना भी मुशिकल हो रहा है। मोहल्लावासी पोचाई साह, राजेन्द्र साह, राजा कुमार, रमण कुमार साह, अमित कुमार झा आदि ने बताया कि करीब तीन महीने...