चतरा, अगस्त 7 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के नावाडीह उर्फ तेलियाडीह पंचायत सचिवालय परिसर में बुधवार को मुखिया महावीर प्रसाद साहू की अध्यक्षता मे पंचायत स्तरीय समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक मे उपप्रमुख जितेंद्र सिंह, पंचायत सचिव शशि सौरव एवं वार्ड सदस्य, विद्यालयों के शिक्षक एवं आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका सहित अन्य शामिल थे। बैठक में पंचायत मे संचालित सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की सर्वप्रथम समीक्षा की गई। इसमे मनरेगा, बाल विकास, आंगनबाड़ी केंद्र,पीडीएस दुकान व शिक्षा से संबंधित था। इस दौरान मनरेगा के तहत संचालित योजनाओ को तय मानको के साथ पूर्ण कराने, आंगनबाड़ी केंद्र का नियमसंगत संचालन एवं विद्यालयो मे शिक्षको की नियमित उपस्थिति को लेकर निर्देशित किया गया। बैठक में पंचायत के जनवितरण प्रणाली दुकान संचालकों की अनुपस्थ...