गंगापार, मई 13 -- सैदाबाद, हिन्दुस्तान संवाद। बीदा गांव स्थित प्रयागराज हंडिया स्टेट हाइवे पर सड़क दुर्घटना में ड्यूटी पर जा रहे राजस्व लेखपाल की मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने विधिक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों को दुर्घटना की सूचना दूरभाष पर दे दी गई है। तेलियरगंज निवासी अखिलेश सिंह भदोही तहसील में लेखपाल पद पर तैनात थे। मंगलवार सुबह प्रयागराज से भदोही ड्यूटी पर जा रहे थे। बींदा बाजार के पास उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। घटना में सिर में गहरी चोट की वजह से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के पास से एक आई कार्ड बरामद हुआ, जिसमें भदोही उपजिलाधिकारी द्वारा निर्गत पहचान पत्र मिला। पहचान पत्र पर मृतक का फोटो लगा हुआ था, जिससे उनकी पहचान अखिलेश सिंह के रूप में हुई। सू...