रांची, सितम्बर 8 -- रांची, विशेष संवाददाता। रबी तेलहन फसलों का रकबा, उत्पादन, उत्पादकता, गुणवत्ता और तेल की मात्रा बढाने के तौर-तरीकों पर गहन चर्चा के लिए देशभर के 80 से अधिक वैज्ञानिक राष्ट्रीय समूह की दो दिवसीय बैठक में बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) में जुटेंगे। बीएयू वार्षिक तेलहन समूह बैठक- 2025 की मेजबानी कर रहा है, जो 9-10 सितंबर तक आयोजित है। इसमे विशेष रूप से कुसुम और तीसी फसलों पर चर्चा होगी। बीएयू के अनुसंधान निदेशक डॉ पीके सिंह ने बताया कि आयोजन में देशभर के कृषि विश्वविद्यालयों के तेलहन वैज्ञानिकों के अलावा भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् के महानिदेशक डॉ एमएल जाट, उप महानिदेशक (फसल वैज्ञानिक) डॉ डीके यादव, सहायक महानिदेशक (तेलहन एवं दलहन) डॉ संजीव गुप्त, भारतीय तेलहन अनुसंधान संस्थान, हैदराबाद के निदेशक डॉ आरके माथुर भी भाग लें...