कटिहार, मई 17 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। आत्मा कार्यालय के तत्वावधान में शुक्रवार को राष्ट्रीय खाद्य तेल - तेलहन वर्ष 2024-25 (कृषोन्नति योजना) के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ जिला कृषि पदाधिकारी-सह- आत्मा के परियोजना निदेशक मिथिलेश कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान उन्होंने किसानों से कहा कि इस योजना का उद्देश्य जिले में तेलहन फसलों का विस्तार और उत्पादकता बढ़ाना है। जिससे किसानों की आय में सुधार हो सके। जिले में अतिरिक्त क्षेत्र विस्तार के लिए 250 एकड़ में सूर्यमुखी का प्रत्यक्षण किया जा रहा है। इसके लिए 20 क्विंटल बीज वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसमें अधिकतम 2 एकड़ तक प्रति एकड़ 4 किलोग्राम नि:शुल्क बीज दिया जाएगा। प्रमाणित बीज वितरण 80 प्रतिशत अनुदान पर अधिकतम 5 एकड़...