मुंगेर, सितम्बर 24 -- नवहट्टा, एक संवाददाता। खड़का तेलवा पंचायत के तेलवा गांव में सरस्वती मंदिर से मुसहरी चाही को जोड़ने वाली सड़क पर लंबे दिनों से पूल निर्माण कार्य की उठ रही मांग के बाद मंगलवार को विधायक गुंजेश्वर साह द्वारा शुरुआत की गई। मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतू योजना के तहत 77 मीटर लंबी पूल लगभग 7.64 करोड़ की लागत से निर्माण कार्य शुरू किया गया है। महादलित टोला को जोड़ने वाली सड़क के बीच में बनी ड्रेनेज पर पूल बनने से दो भागों में बंटी गांव एक हो जाऐगा। वही खड़का तेलवा पंचायत में ही दिबरा गांव को मोहनपुर गांव से जोड़ने को लेकर भी पूल निर्माण कार्य शुरू किया गया है। ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन योजना के तहत लगभग 6.57 करोड़ रुपए की लागत से 67 मीटर लंबी पूल निर्माण कार्य शुरू किया गया है। दोनों पूल निर्माण कार्य शुरू होने से मोहनप...