धनबाद, अगस्त 4 -- महुदा, प्रतिनिधि। सावन माह के अंतिम सोमवार को बाबा गौरीनाथ धाम चिड़का में जल चढ़ाने के लिए रविवार को तेलमच्चो स्थित दामोदर नदी से हजारों की संख्यां में कांवरियों ने जल उठाया। सावन के अंतिम सोमवार को बाबा को जल चढ़ाने के लिए दामोदर नदी तट पर कांवरियों का सैलाब उमड़ पड़ा। सोमवार को जलाभिषेक के लिए रविवार दोपहर से ही जल उठाने का सिलसिला शुरू हो गया था। दामोदर नदी में बोल बम के नारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो रहा था। दामोदर नदी से लेकर चिड़का धाम जाने वाली सड़क केसरियामय हो गयी थी। बाबा गौरीनाथ धाम चिड़का शिव भक्तों के लिए अगाध आस्था और भक्ति का केन्द्र है। झारखंड पश्चिम बंगाल की सीमा पर स्थित चिड़का धाम में तो भक्तों के आने का सिलसिला तो सालों भर रहता है, परन्तु सावन माह में यह संख्या कई गुना बढ़ जाती है। प्रति सोमवार हजारों...