धनबाद, नवम्बर 29 -- महुदा, प्रतिनिधि। तेलमच्चो पंचायत सचिवालय में शुक्रवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को तेकर शिविर लगाया गया। शिविर में मईयां सम्मान योजना, जेएसएलपीएस, मनरेगा, अबुआ आवास, स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, वन विभाग, कल्याण विभाग और शिक्षा विभाग सहित विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए थे। कार्यक्रम का उदघाटन प्रखंड कृषि पदाधिकारी तरूण कुमार, जिप सदस्य आशा देवी, बाघमारा सीडीपीओ अलका रानी एवं मुखिया मीरा कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर पहुंचे जिला मतस्य पदाधिकारी धनजीत कुमार ने लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया तथा संबंधित कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कार्यक्रम के दौरान जॉब कार्ड एवं सर्वजन पेंशन योजना के पात्र लाभुकों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। इस दौरान गोद भराई कार्यक...