धनबाद, मई 3 -- महुदा, प्रतिनिधि। धनबाद-बोकारो फोरलेन मार्ग पर तेलमच्चो पुल के समीप गुरूवार की रात बस एवं ट्रक की टक्कर में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलो में बस का कंडक्टर, चालक एवं चार यात्री शामिल है। सभी घायलों को आंशिक चोट आयी है, वहीं ट्रक चालक को भी चोट लगी है। घटना के संबंध में वहां मौजूद ग्राम रक्षा दल के सदस्यों ने बताया कि तेलमच्चो पुल के समीप रात्रि करीब नौ बजे बोकारो की तरफ से आ रही कैट एक्सप्रेस सड़क पर विपरीत दिशा से धनबाद की ओर जा रही थी। उसी दौरान धनबाद की ओर से तेज रफ्तार से आ रही एक ट्रक ने बस को धक्का मार दिया। इस घटना में बस चालक और कुछ सवारियों को आंशिक चोट आयी है। घटना के दौरान बस का अगला शीशा टूटकर छिटकने से कंडेक्टर भोला यादव को आंख के समीप गंभीर चोट लग गयी। घटना की सूचना पाकर महुदा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनो...