धनबाद, जुलाई 30 -- महुदा, प्रतिनिधि। तेलमच्चो ग्रामीण जलापूर्ति योजना की मेन सप्लाई पाइप तेलमच्चो बाजार चौक के समीप फोरलेन सड़क के बीच क्षतिग्रस्त होने के कारण पिछले 15 दिनों से तीन पंचायतों में जलापूर्ति बाधित हो गई है। तीनों पंचायत के लोग गांव में ही लगे चापाकल या तालाब से पानी लाकर घर की जरूरतों को पूरा कर रहे हैं। इस संबंध में जिप सदस्य आशा देवी ने कहा कि संवेदक द्वारा लगाई गई निम्न क्वालिटी की पाइप के उपर फोरलेन सड़क निर्माण करने वाली अशोका बिल्डकॉन कम्पनी द्वारा भारी मशीन चलाने से क्षतिग्रस्त हुई है। उन्होंने डीसी से संवेदक एवं अशोका बिल्डकॉन कम्पनी पर कार्रवाई कर क्षतिग्रस्त पाइप को जल्द ठीक करवाने की मांग की है। इस संबंध में कनीय अभियंता मोहन मंडल ने बताया कि नदी से जो पाइप तेलमच्चो जलमीनार तक आया है। जिसे फोरलेन मार्ग में नीचे से प...