धनबाद, अप्रैल 28 -- महुदा, प्रतिनिधि। तेलमच्चो ग्रामीण जलापूर्ति योजना से काण्ड्रा, तेलमच्चो एवं लोहापट्टी पंचायत के ग्रामीणों को शीघ्र पानी मिलने की संभावना बढ़ गयी है। बाघमारा विधायक शत्रुघन महतो एवं भाजपा के जिला महामंत्री धनेश्वर महतो के सहयोग से योजना को अतिशीघ्र चालू करने के लिए रविवार को दामोदर नदी में पोकलेन मशीन लगाकर नदी की धारा को इंटेक बेल तक पहुंचाया। इस दौरान जल संग्रहण हेतू रेत एवं गाद की सफाई भी की गयी। जल संग्रहण हेतू बने इंटेक वेल का निरीक्षण कर संबंधित कार्यों में लगे पदाधिकारियों को अतिशीघ्र जलापूर्ति योजना को चालू करने का आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। स्मरण रहे कि काण्ड्रा, तेलमच्चो एवं लोहापट्टी पंचायत की लगभग बीस हजार आबादी को जलापूर्ति के लिए बनी तेलमच्चो ग्रामीण जलापुर्ति योजना पिछले 15 दिनों से बंद पड़ी हुई थी। जला...