रुडकी, सितम्बर 5 -- बुग्गावाला क्षेत्र के तेलपुरा गांव के लोगों ने पंजाब के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए एक सराहनीय पहल की है। गांववासियों ने मिलकर चंदा एकत्र किया और उससे राहत सामग्री, विशेष रूप से खाने का राशन इकट्ठा कर बाढ़ प्रभावित इलाकों में भेजा है। पूर्व ग्राम प्रधान नासिर अली ने इस पहल का नेतृत्व करते हुए बताया कि पंजाब एक ऐसा राज्य है जो पूरे देश को अन्न देता है। आज जब वह खुद आपदा की मार झेल रहा है तो हम उसकी मदद करें। गांव में सभी ने राहत कार्य में सहयोग दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...