रुडकी, सितम्बर 8 -- महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की ओर से आयोजित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सम्मान समारोह में भगवानपुर ब्लॉक क्षेत्र के गांव तेलपुरा निवासी आंगनबाड़ी सोनिया शर्मा को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्मृति चिन्ह और शाल एवं प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया है। इस सम्मान के बाद गांववासियों सहित प्रतिभागी महिला के परिजनों में खुशी का माहौल है। आंगनबाड़ी सोनिया शर्मा ने बताया कि जिला कार्यक्रम अधिकारी सुलेखा सहगल एवं सीडीपीओ भगवानपुर सहित क्षेत्रीय पर्यवेक्षक के सहयोग के चलते उन्हें यह पुरस्कार प्राप्त हुआ है। कहा कि वह भविष्य में इससे भी अधिक मेहनत, लगन, निष्ठा एवं ईमानदारी से आंगनबाड़ी केंद्र के संचालन सहित ग्रामीण महिलाओं एवं बच्चों को शासन द्वारा संचालित विकास योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ दिलाने का प्रयास करेंगी।

हिंदी हिन्...