गुमला, नवम्बर 13 -- गुमला। जिला मुख्यालय से सटे तेलगांव में बिरसा मुंडा जयंती सह झारखंड स्थापना दिवस को बड़े उत्साह के साथ सिल्वर जुबली वर्ष के रूप में मनाया जाएगा। कार्यक्रम में गुमला एसपी मुख्य अतिथि,सीएस गुमला और डीएफओ गुमला विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। आयोजकों ने बताया कि सभी कार्यक्रम पूर्व निर्धारित समयानुसार होंगे। सिल्वर जुबली के उपलक्ष्य में इस वर्ष रक्तदान शिविर और हेलमेट वितरण अभियान भी आयोजित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...