गुमला, दिसम्बर 17 -- गुमला। सदर थाना क्षेत्र के तेलगांव कोनाटोली निवासी बसंती कुमारी और उसकी मां सुकरो उरांव पर गांव की गंगोत्री उरांव ने डायन बिसाही का आरोप लगाते हुए मारपीट कर दी। इस घटना के खिलाफ बसंती कुमारी ने गुमला थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई।बसंती ने आवेदन में बताया कि 16 दिसंबर की सुबह वह और उनकी मां मांगु उरांव के खलिहान के पास धान की मिसाई कर रही थीं। तभी गंगोत्री उरांव लाठी लेकर वहां पहुंची और डायन बिसाही का आरोप लगाते हुए हमला कर दिया। इस दौरान मां-बेटी दोनों घायल हो गईं।पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपित के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने की संभावना जताई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...