गुमला, मार्च 3 -- गुमला जिला मुख्यालय से पांच किमी दूर स्थित तेलगांव रविवार को झारखंडी संस्कृति और परंपराओं के रंग में सराबोर नजर आया। पारंपरिक वाद्ययंत्रों यथा-ढोल, नगाड़ा और मांदर की थाप पर ग्रामीण महिला-पुरुष झूमते-गाते रहे। मौका था तेलगांव नवयुवक संघ द्वारा आयोजित 5वें सामूहिक विवाह समारोह का। जिसमें 125 गरीब कन्याओं का विवाह पारंपरिक रीति-रिवाज से संपन्न हुआ। इस सामूहिक विवाह समारोह में 14 कन्याएं सदान समुदाय की थीं, जबकि शेष सरना आदिवासी समुदाय से थीं। ये सभी झारखंड के विभिन्न जिलों और छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से आई थीं। शादी के लिए तेलगांव में दो अलग-अलग मंडप बनाए गए थे। सदान समुदाय की कन्याओं का विवाह ब्राह्मण पुजारियों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न कराया,जबकि सरना आदिवासी कन्याओं की शादी उनके पारंपरिक जनजातीय धर्मगुरुओं ने कर...