गुमला, फरवरी 25 -- तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले के श्रीशैलम में निर्माणाधीन टनल में पिछले लगभग 70 घंटे से फंसे गुमला के चार मजदूरों को लेकर पूरे जिले में चिंता और भय का माहौल है। फंसे हुए मजदूरों में गुमला जिले के सदर थाना क्षेत्र के तिर्रा गांव निवासी संतोष साहू,घाघरा थाना क्षेत्र के खंभिया कुंबा टोली निवासी अनुज साहू, रायडीह थाना क्षेत्र के कोबी टोली गांव निवासी जगता खेस और पालकोट थाना क्षेत्र के उम्दा नकटी टोली गांव निवासी संदीप साहू शामिल हैं। जैसे -जैसे समय बीत रहा है उनके परिवारों के लोगों की धड़कन और बेचैनी बढ़ता जा रहा है। चारो मजदूरों के परिवार और उनके गांव वाले उनकी सलामती की प्रार्थना कर रहा है। इस बीच जिला प्रशासन ने मजदूरों परिजनों की मांग को देखते हुए यह निर्णय लिया है कि प्रत्येक मजदूर के परिवार से एक सदस्य को आज ही शाम को रा...