मुजफ्फरपुर, सितम्बर 16 -- देवरियाकोठी, एसं। पूर्वी चंपारण के मेहसी थाना की पुलिस ने देवरिया बाजार में छापेमारी कर स्थानीय अशोक राय के पुत्र पप्पू राय को उसके घर से गिरफ्तार किया। इस दौरान उसके घर के बाहर लगी कार को भी जब्त किया गया। उसपर एक हत्या और तेलकटवा गिरोह का शातिर होने का आरोप है। दो माह पूर्व भी पूर्वी चंपारण की पुलिस ने उसको गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की थी। उस समय वह फरार हो गया था। देवरिया थानाध्यक्ष मनोज कुमार साह ने बताया कि पूर्वी चंपारण की पुलिस को काफी दिनों से उसकी तलाश थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...