रांची, जून 23 -- रांची, वरीय संवाददाता। खड़िया महासभा की बैठक सोमवार को मनरेसा हाउस परिसर में हुई। अध्यक्षता महासभा के अध्यक्ष कुलभूषण डुंगडुंग ने की और संचालन महासचिव मंगलावती कुल्लू ने किया। इस दौरान वीर शहीद तेलंगा खड़िया स्मारक समिति का गठन किया गया। इसमें अध्यक्ष मेरी कलाउदिया सोरेंगे, उपाध्यक्ष डॉ किरण कुल्लू, महासचिव भूषण टेटे, सचिव सुजाता टेटे, कोषाध्यक्ष पेत्रुस कुल्लू व सह कोषाध्यक्ष क्रिस्टोफर इंदवार को बनाया गया। इसके अलावा खड़िया साहित्य समिति का भी गठन किया गया। इसमें अध्यक्ष वंदना टेटे, उपाध्यक्ष डॉ मेरी एस सोरेंगे, महासचिव डॉ मीरकेल टेटे, सचिव इलिजा कुल्लू, कोषाध्यक्ष अमित सोरेंग व सह कोषाध्यक्ष इलियस बा: को बनाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...