गुमला, अप्रैल 10 -- गुमला। कसिरा पंचायत के ढिढौली में तेलंगा खड़िया समिति ढिढौली की बैठक हुई। बैठक में 23 अप्रैल को दिन के 11 बजे वीर शहीद तेलंगा खड़िया का शहादत दिवस मनाने और 24 अप्रैल को नागपुरी रंगारंग कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया। रंगारंग कार्यक्रम गायक नितेश कच्छप, सुमन, सुनीता समेत अन्य कलाकार प्रस्तुत करेंगे। बैठक में जोहन डुंगडुंग,असखू खड़िया,निर्मल खड़िया,मनोहर गोप, हिरसा खड़िया,कार्तिक खड़िया, बुधराम गोप, सुरेश गोप,जूही खड़िया, संता कुल्लू, विजय खड़िया, भोलेश्वर खड़िया, रवि खड़िया, विदेश तिर्की आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...