गुमला, मार्च 3 -- सिसई प्रतिनिधि तेलंगाना के नागरकुरनूल स्थित श्रीशेलम टनल हादसे को नौ दिन बीत चुके हैं। अब भी मजदूर फंसे हुए हैं। हादसे के बाद टनल निर्माण कराने वाली कंपनी जेपी एसोसिएट द्वारा मजदूरों को जबरन टनल के अंदर काम करने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। जिससे नाराज होकर गुमला, अटरिया और घाघरा के खंभिया व कुम्बाटोली गांव के 45 मजदूर रविवार को बस के जरिए हैदराबाद से रायपुर होते हुए सकुशल अपने गांव लौट आए। वहीं कई मजदूर अब भी रास्ते हैं। निर्माणाधीन टनल में जिले के लगभग 150 मजदूर काम कर रहे थे। उधर गांव पहुंचते ही मजदूरों ने ठान लिया कि अब वे दोबारा दूसरे राज्यों में काम करने नहीं जाएंगे। उन्होंने सरकार से मांग की कि यदि उनकी तीन महीने की बकाया मजदूरी (प्रत्येक मजदूर को 60-60 हजार रुपए) दिला दी जाए, तो वे उसी पैसे से अपने गांव में कोई छ...