समस्तीपुर, जून 19 -- चकमेहसी। चकमेहसी थाना अंतर्गत सोमनाहा पंचायत के वार्ड 4 चौकसीमा गांव में बुधवार की देर रात तेलंगाना राज्य में मरे युवक का शव पहुंचा। शव पहुंचते ही कोहराम मच गया। परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया। बाद में देर रात ही मृत युवक के शव का दाह संस्कार कर दिया गया। बता दे कि सोमनाहा पंचायत के वार्ड 4 निवासी महेश महतो के पुत्र अभिषेक कुमार (21) की तेलंगाना राज्य में घर में ही संदिग्ध मौत हो गई थी। जहां से सूचना पर पहुंची तेलांगना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव मृत युवक की पत्नी अर्चना कुमारी को सौंप दिया था। जहां से एम्बुलेंस से शव गांव लाया गया था। मृत युवक के परिजन युवक की पत्नी सहित ससुराल पक्ष पर युवक को प्रताड़ित करने का आरोप लगा रहे थे। हालांकि बाद में गुरुवार को मामले को लेकर सामाजिक समझौता होने की चर...