मिर्जापुर, अगस्त 4 -- मिर्जापुर, संवाददाता। तेलंगाना से वाराणसी दर्शन पूजन के लिए निकले वृद्ध की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। कटरा कोतवाली के शास्त्री के पुल के पास रविवार को अचेत अवस्था में पड़े मिले थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कटरा कोतवाली क्षेत्र के शास्त्री पुल के पास रविवार की दोपहर एक 60 वर्षीय व्यक्ति अचेतावस्था में मिला। मार्ग से गुजर रहे लोगों ने अचेत पड़े वृद्ध को देख स्थानीय पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अचेत वृद्ध को एंबुलेंस से मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। यहां उपचार के दौरान देर रात वृद्ध की मौत हो गई। पुलिस को मृत वृद्ध के पास से मोबाइल मिला। मोबाइल में मिले नंबर से पुलिस ने शव की पहचान कर उनके घरवालों को सूचना दी। इस संबंध में कटरा कोतवाल बैद्यनाथ सिंह ने बताया कि शव की पहचान ते...