उज्जैन, जनवरी 6 -- मध्य प्रदेश के उज्जैन में मंगलवार सुबह तेलंगाना से महाकाल मंदिर दर्शन के लिए आ रहे भक्तों की टेंपो पाइप से भरे ट्राले से टकरा गई। इस हादसे मे 2 लोगो की मौके पर ओर 1 कि इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे की वजह घना कोहरा बताया गया है। कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम होने के कारण टेम्पो ट्रैक्स का ड्राइवर सड़क पर खड़े ट्राले को देख नहीं पाया ओर ट्रैक्स ट्राले से जा भीड़ी।गाड़ी में सवार थे 13 श्रद्धालू शुरूआती जानकारी के अनुसार गाड़ी में कुल 13 लोग सवार थे, जो तेलंगाना से उज्जैन और फिर वहां से अयोध्या दर्शन के लिए निकले थे। ये एक्सीडेंट नागझिरी थाना क्षेत्र के चंदेश्वरी गांव के पास हुआ है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। इस भीषण भिड़ंत में ड्राइवर और उसके बगल में बैठे एक यात्री सहित 3 लोगो की...