गुमला, मार्च 3 -- पालकोट प्रतिनिधि तेलंगाना के नागरकुरनुल स्थित श्रीसेलम टनल हादसे के बाद घर लौटने वाले प्रवासी मजदूरों का दूसरा जत्था रविवार को पालकोट के नकटीटोली गांव पहुंचा। घर लौटने वालों में संजू साहू,शंकर साहू, राजू साहू, मुन्ना साहू, फूलचंद साहू, श्यामनारायण साहू, रवि साहू, अनूप साहू, सुकरा साहू और जबरी साहू सहित अन्य मजदूर शामिल थे।गांव लौटने के बाद मजदूरों ने बताया कि उन्हें तीन महीने से वेतन नहीं मिला था। जिससे आर्थिक तंगी के कारण घर लौटने में देरी हुई। हादसे के बाद किसी तरह उन्होंने यात्रा के लिए पैसे जुटाए और हैदराबाद से रायपुर होते हुए बस से गुमला पहुंचे। मजदूरों ने बताया कि वर्षों से बंद पड़े इस टनल में काम शुरू होने के बावजूद कंपनी ने संभावित जोखिम के बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी। हादसे के वक्त सुबह का समय होने के कारण म...