नई दिल्ली, फरवरी 23 -- तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में शनिवार को निर्माणाधीन श्रीशैलम सुरंग की छत का एक हिस्सा गिर जाने से आठ मजदूर फंस गए। वहीं तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सुरंग के अंदर फंसे मजदूरों में झारखंड के संदीप, संतोष और जटका हिरन शामिल हैं। वहीं अन्य पांच मजदूरों में पंजाब के गुरजीत सिंह, जम्मू-कश्मीर के सन्नीत सिंह, उत्तरप्रदेश के श्रीनिवासुलु और मनोज रूबेना (उत्तर प्रदेश) शामिल हैं। सरकार ने घटना की जांच तेज कर दी है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि घटना उस समय हुई जब श्रमिक सुरंग के अंदर गए थे, तभी सुरंग के 12-13 किलोमीटर अंदर छत का एक हिस्सा ढह गया। सुरंग में लगभग 50 मजदूर कार्य में जुटे थे, उसी दौरान, करीब 0830 बजे छत ढह गई। इसमें आठ मजदूर दब गए, जबकि 42 मजदूर भागने में सफल रहे। एससीसीएल, तेलंगाना सरकार के स्वामि...