नई दिल्ली, दिसम्बर 21 -- क्रिसमस से पहले तेलंगाना में नया राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है। मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी द्वारा राज्य में क्रिसमस मनाए जाने का श्रेय सोनिया गांधी को दिए जाने पर भाजपा ने इसे ईसाई समुदाय का अपमान करार दिया है। भाजपा की तरफ से सीएम के इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा गया कि कांग्रेस अति-चापलूसी में उलझी हुई है, जिस बात का कोई औचित्य ही नहीं है, उसे भी चापलूसी में शामिल कर लिया जाता है। रेवंत रेड्डी के इस बयान पर पलटवार करते हुए प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि तेलंगाना के सीएम ने क्रिसमस के जश्न को सोनिया गांधी से जोड़कर चापलूसी की सारी हदें पार कर दी हैं।" पूनावाला ने तेलंगाना सीएम के बयान का मजाक उड़ाते हुए कहा कि कल के दिन रेवंत रेड्डी यह भी दावा कर सकते हैं कि पूर्व दिशा में सूरज भी सोनिया गांधी की वजह ...