जहानाबाद, मई 17 -- अरवल, निज संवाददाता। तेलंगाना में 2024 में हुए जातीय सवेक्षण में गड़बड़ी के सवाल पर शनिवार को जदयू जिला कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस मौके पर जदयू जिला अध्यक्ष मिथिलेश यादव, जदयू जिला प्रवक्ता चांद मलिक तथा जदयू मीडिया सेल जिलाध्यक्ष नितेश पटेल ने संयुक्त रूप से तेलंगाना सरकार द्वारा कराए गए जातीय गणना पर सवाल खड़े किए। नेताओं ने कहा कि अगर तेलंगाना सरकार की जातीय गणना पारदर्शी थी, तो अब तक उसके आंकड़े सार्वजनिक क्यों नहीं किए गए। 2014 में हुए जातीय सर्वेक्षण में तथ्यों के साथ छेड़छाड़ कर ओबीसी वर्ग की जनसंख्या को कम और सवर्ण वर्ग की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि की गयी है। जिससे स्पष्ट हो जाता है कि सर्वेक्षण प्रक्रिया में भारी अनियमितता बरती गयी है। नेताओं ने कहा कि बिहार की जातीय गणना आदर्श मॉडल बना है। ब...