रांची, जनवरी 11 -- खूंटी, संवाददाता। तेलंगाना में आयोजित डीएवी स्पोर्ट्स राष्ट्रीय स्तर शूटिंग चैंपियनशिप (6 से 10 जनवरी 2026) में डीएवी पब्लिक स्कूल खूंटी के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय और जिले का नाम राष्ट्रीय पटल पर रोशन किया। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में स्कूल के कुल आठ निशानेबाजों ने टीम स्पर्धाओं में भाग लिया। अंडर-14 ओपन साइट एयर राइफल टीम इवेंट में डीएवी खूंटी की टीम ने शानदार निशानेबाजी का प्रदर्शन करते हुए रजत पदक हासिल किया। इस टीम में अक्षत रवि, ऋषभ नाग और हर्ष पारही शामिल थे, जिन्होंने उपविजेता का खिताब अपने नाम किया। वहीं, अंडर-19 पिस्टल टीम इवेंट में कृष्णा गुप्ता, हर्ष कुमार और चिराग पारही ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया। इसके अलावा अंडर-19 पिस्टल व्यक्तिगत स्पर्धा में भी कृष्णा गु...