नई दिल्ली, जून 30 -- तेलंगाना के संगारेड्डी जिले के पाशमिलाराम औद्योगिक एस्टेट में एक केमिकल फैक्ट्री में हुए विस्फोट में कम से कम 8 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक हादसे में 15 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि विस्फोट के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 11 गाड़ियां मौके पर तैनात हैं। कई मजदूरों के अब अंदर भी अंदर फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक हादसा सुबह करीब 10 बजे हुआ। यहां माइक्रोक्रिस्टलाइन सेलुलोज और अन्य फार्मा एक्सीपिएंट्स बनाने वाली कंपनी सिगाची इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड की एक यूनिट में अचानक जोरदार धमाका हुआ। पटनचेरू पुलिस स्टेशन के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 5 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। अधिकारी ने बताया, "पांच मजद...