नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। टीएसआरटीसी बस और डंपर की टक्कर से 2 लोगों की मौत हो गई और कई यात्री घायल हैं। घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। ऐसे में मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है। घायल यात्रियों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा खानपुर इलाके में हुआ। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। यह भी पढ़ें- इसरो करने जा रहा बड़ा धमाका, मार्च 2026 तक के लिए खास लक्ष्य; चीफ ने सब बताया मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत कार्य करने के निर्देश दिए। सीएम ने मुख्य सचिव और डीजीपी को घायलों को हैदराबाद ले जाकर बेहतर इलाज की व्यवस्था करने का आदेश दिया। साथ ही, उपलब्ध मंत्रियों को ...