नई दिल्ली, दिसम्बर 20 -- हैदराबाद। जानीमानी तेलुगु अभिनेत्री अमानी शनिवार को केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी और भाजपा की तेलंगाना इकाई अध्यक्ष एन. रामचंद्र राव की मौजूदगी में यहां भाजपा में शामिल हो गईं। भाजपा सूत्रों ने बताया कि अमानी के साथ मशहूर मेकअप आर्टिस्ट सोभा लता भी पार्टी में शामिल हुईं। वर्ष 1990 के दशक की लोकप्रिय अग्रणी अभिनेत्री अमानी ने कमल हासन, नागार्जुन अक्किनेनी, बालकृष्ण और जगपति बाबू सहित शीर्ष अभिनेताओं के साथ फिल्मों में काम किया है। उनकी कुछ उल्लेखनीय फिल्मों में 'सुबह संकल्पम', 'शुभ लगनम', 'मिस्टर पेल्लम', 'घराना बुल्लोडु' और 'हैलो ब्रदर' शामिल हैं। फीचर फिल्मों के अलावा वह टेलीविजन धारावाहिकों में भी सक्रिय हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...