नई दिल्ली, अक्टूबर 12 -- AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने जुबली हिल्स उपचुनाव को लेकर रविवार को बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ गठबंधन पर कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है। एएनआई को दिए इंटरव्यू में ओवैसी ने कहा, 'तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के साथ मेरे अच्छे संबंध हैं, लेकिन गठबंधन पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है।' ओवैसी ने पहले भी यह बात कही थी और अब दोहराया कि उनके निर्वाचन क्षेत्र के एक हिस्से में मेट्रो लाइन नहीं बनाई गई थी, जिसके चलते उन्होंने TRS का समर्थन किया था। यह भी पढ़ें- ...तो गृह मंत्री 11 साल से क्या कर रहे थे? घुसपैठ वाले बयान पर पवन खेड़ा का सवाल असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि जनता ने उन्हें चुना है, इसलिए उन्हें काम करना है। एआईएमआईएम चीफ से सवाल किया गया कि आप तेलंगाना में कांग्रेस से गठबंधन कर रहे हैं ...