नई दिल्ली, जून 30 -- तेलंगाना बीजेपी को एक जोरदार झटका लगा है। राज्य के फायरब्रांड नेता गोशामहल सीट से विधायक टी राजा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने बीजेपी राज्य इकाई के चीफ जी किशन रेड्डी को अपना इस्तीफा भेज दिया है। तेलंगाना में बीजेपी नेतृत्व को लेकर तनातनी के बीच उन्होंने इस्तीफा दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक तेलंगाना में रामचंद्र राव को पार्टी की कमान दी जा सकती है। अपने त्यागपत्र में टी राजा ने कहा, आपका निर्णय पार्टी के लाखों कार्यकर्ताओं के साथ धोखा है। जो कार्यकर्ता पार्टी के अच्छे-बुरे समय हमेशा साथ रहे हैं, उनके साथ गलत हुआ है। उन्होंने कहा, यह फैसला हमारे लिए ही नहीं बल्कि लाखों कार्यकर्ताओं के लिए एक झटका है। बीजेपी तेलंगाना में अपनी पहली सरकार बनाने के लिए तैयार थी। हालांकि अब एक गलत चुनाव ने जीत के सपने को धुंधला...