पटना, जुलाई 6 -- भाकपा माले ने तेलंगाना फैक्ट्री हादसा मामले में मारे गए मजदूरों की संख्या छिपाने का आरोप राज्य सरकार पर लगाया। भाकपा माले की एक उच्चस्तरीय जांच टीम ने घटनास्थल का दौरा किया और बिहार लौटकर राज्य के 10 मजदूरों की मौत की सूची भी जारी की। इस सूची के अनुसार रोहतास के चार, भोजपुर के तीन, दरभंगा, नवादा और कैमूर के एक-एक मृत मजदूर शामिल हैं। रविवार को पार्टी विधायक के सरकारी आवास पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाकपा माले के सांसद राजाराम सिंह और पूर्व विधायक मनोज मंजिल ने बताया कि हादसे में अबतक 40 से अधिक मजदूरों की मौत हुई है। इसमें बिहार के दस प्रवासी मजदूरों की मौत हुई है, जिनमें 9 शवों की शिनाख्त हो चुकी है। जबकि, एक मजदूर अब भी लापता है, जिसकी मौत की आशंका जताई जा रही है। उन्होंने बताया कि उच्चस्तरीय जांच टीम 5 जुलाई को तेल...