पटना, जुलाई 4 -- तेलंगाना के संगारेड्डी जिले के सीगची केमिकल फैक्ट्री में 30 जून को हुए विस्फोट में अब तक बिहार के सात लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। वहीं, दो अन्य मृतकों की डीएनए जांच रिपोर्ट अभी नहीं आई है। बिहार से श्रम संसाधन विभाग की टीम वहां कैंप कर रही है। वहीं, विभाग के सचिव दीपक आनंद निरंतर टीम से बात कर रहे हैं और पीड़ितों तक हर सहायता पहुंचाने को लेकर उन्हें दिशा-निर्देश दे रहे हैं। तेलंगाना गई टीम ने विभाग को सूचना दी है कि सात के अलावा बिहार के और दो लोगों के इस घटना में मरने की आशंका है। हालांकि, इन दोनों की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही इसकी पुष्टि की जा सकेगी, ये कहां के थे। मालूम हो कि इस घटना में 15 घायल लोगों का वहां के अस्पताल में इलाज चल रहा था। इन 15 में सात की अस्पताल से छुट्टी कर दी गई है। ये सभी स्वस्थ हो गये हैं। वह...