पटना, जुलाई 1 -- तेलंगाना के संगारेड्डी जिले की कैमिकल फैक्ट्री हुए धमाके में मौत का आंकड़ा 35 के पार चला गया है। जानकारी के मुताबिक अब तक 30 से ज्यादा शव निकाले जा चुके हैं। से ज्यादा हो गया है। 30 लोग इस दर्दनाक हादसे में घायल हुए हैं। इस घटना की जानकारी देते हुए बिहार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह ने बताया कि तेलंगाना की केमिकल फैक्टी में हुई दुर्घटना में बिहार के दो श्रमिकों की मौत हुई है, जबकि 16 घायल हुए हैं। इस मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी करेगी। पहली बार बिहार से किसी फैक्ट्री में दुर्घटना की जांच के लिए कमेटी बन रही है। मंगलवार को श्रम संसाधन विभाग के सभागार में प्रेस वार्ता के दौरान ये बात कही। श्रम मंत्री ने बताया कि मृत श्रमिकों के परिवार को 4- 4 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। घायलों को 50-50 हजार दिए जाएंगे...