संतकबीरनगर, दिसम्बर 3 -- पौली, हिन्दुस्तान संवाद। पिछले खरीफ सीजन में कृषि विभाग ने सुगर फ्री तेलंगाना धान की प्रजाति क्षेत्र के किसानों को दिया था। कृषि विभाग पौली व हैंसर गोदाम से चालीस कुंतल तेलंगाना धान क्षेत्र के किसानों ने खरीदा। किसानों ने बड़े उत्त्साह के साथ सुगर फ्री धान की बैठवारी करवाई। इस कार्य में परिश्रम के साथ किसानों की पूजी लगी। किसान इस उम्मीद में थे कि धान की उक्त प्रजाति से अच्छी पैदावार प्राप्त होगी। लेकिन जब धान की पैदावार घर पहुंची तो किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच गयी। हैंसर ब्लाक के तामा गांव निवासी नरेंद्र ने बताया कि उन्होंने तेलंगाना धान के बीज की खूबी सुनकर 70 बीघे खेत में बुआई करवाई। जब धान की कटाई हुई तो मात्र 10 कुंतल धान की पैदावार हुई। खेती में लगी पूंजी भी डूब गई। भारी घाटा हुआ। वही मलौली गांव क...