काशीपुर, जनवरी 11 -- जसपुर, संवाददाता। संदिग्ध बैंक खातों की जांच के दौरान पुलिस ने एक ऐसे खाते का खुलासा किया है, जिसमें लाखों रुपये का संदिग्ध लेनदेन हुआ है। जांच में खाते से तेलंगाना के एक व्यापारी के 25 लाख रुपये हड़पने की पुष्टि होने पर पुलिस ने खाताधारक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। नादेही चौकी इंचार्ज संतोष देवरानी ने बताया कि एसएसपी के आदेश पर बैंक ऑफ बड़ौदा की जसपुर शाखा में एक संदिग्ध खाते की जांच की गई। यह खाता मोहम्मद साकिब अरशद पुत्र हबीब अहमद, निवासी इमरान चौक जसपुर का पाया गया। बैंक की ज्वाइंट मैनेजर स्मृति ने बताया कि साकिब के खाते में एक करोड़ 20 लाख 10 हजार 755 रुपये का लियन लगा हुआ है। गत वर्ष अप्रैल में इस खाते में 28 बार रुपये जमा किए गए, जिससे लेनदेन की गतिविधि संदिग्ध प्रतीत हुई। जांच में सामने आया ...