जहानाबाद, अगस्त 11 -- फिल्म पायरेसी के मामले में ट्रांजिट रिमांड में अपने साथ ले गई पुलिस फिदा हुसैन रोड गड़ेरिया खंड न्यू मोहल्ला में साइबर सेल की टीम ने की छापेमारी जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। शहर के फिदा हुसैन गड़ेरिया खंड न्यू मोहल्ला के इलाके में सोमवार को उस वक्त अफरातफरी मच गई जब पुलिसकर्मियों की एक टीम उक्त मोहल्ले से एक युवक को उठाया। तेलंगाना साइबर क्राइम पुलिस थाने से छह सदस्यीय टीम जहानाबाद आई थी। नगर थाने की पुलिस के सहयोग से टीम में शामिल पुलिस कर्मियों ने उक्त मोहल्ले में छापेमारी की और वहां के निवासी मोहम्मद नौशाद अहमद के पुत्र अरसलान अहमद को गिरफ्तार किया। उसे नगर थाना लाया गया। विधि - सम्मत कार्रवाई के तहत ऊक्त आरोपित युवक को न्यायिक आदेश के आलोक में साइबर सेल की पुलिस अपने साथ उसे ट्रांजिट रिमांड पर तेलांगना ले गई है। बताया ...