कुशीनगर, मई 14 -- कसया (कुशीनगर), हिन्दुस्तान संवाद। कुशीनगर के वर्मी बुद्ध विहार स्थित वीआईपी धर्मशाला के कमरे में तेलंगाना की महिला का पंखे में फंदे से लटकता शव मिला। कमरे में उसकी नौ महीने की बच्ची भी थी, जो लगातार रो रही थी। पुलिस की जांच में प्रथम दृष्ट्या महिला के आत्महत्या की बात सामने आई है। उसके खिलाफ तेलंगाना में पति की हत्या का मुकदमा दर्ज है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तेलंगाना राज्य के जिला नागर कुरनूल के कस्बा अक्षमा पेटा निवासी 35 वर्षीय विजयलक्ष्मी बीते 11 मई को कुशीनगर आई थी। कर्नाटक से कुशीनगर आ रहे पर्यटकों ने उसे ट्रेन में रोते देखा तो वह उसे भी साथ लेकर यहां आ गए थे। कहा था कि यहां रहने से उसे शांति मिलेगी। वर्मी बुद्ध विहार के वीआईपी धर्मशाला में वह एक कमरा लेकर बच्ची के साथ रह रही थी। मंगलवार को शाम चार बजे के ...