मुजफ्फरपुर, जुलाई 18 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कन्हौली स्थित खादी भंडार सभागार में गुरुवार को श्री विद्या त्रिकोटि कुमकुमार्चन महायज्ञ के दूसरे दिवस पर 20 हजार से अधिक लोगों का आगमन हुआ। स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी के संरक्षण में आयोजित महायज्ञ में तेलंगाना और वाराणसी से आए पुरोहितों ने सिंदूर महायज्ञ का अनुष्ठान संपन्न कराया। महायज्ञ में मंत्री नित्यानंद राय, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन, पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के पुत्र सांसद नीरज शेखर, पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा, ई. अजीत कुमार, रामसूरत राय, बिहार अनुसूचित आयोग के उपाध्यक्ष देवेंद्र मांझी, प्रकाश रंजन शाही, भाजपा के प्रदेश महामंत्री राजेश वर्मा, भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष बेबी कुमारी, बिहार महिला आयोग की सदस्य पिंकी कुशवाहा, भाजपा पूर्वी जिलाध्यक्ष विवेक कुमार, भ...