प्रयागराज, मार्च 9 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। रेलवे होली पर लम्बी दूरी की विशेष ट्रेनों का संचालन करेगा। मुंबई और तेलंगाना के लिए प्रयागराज होकर ट्रेनें चलेंगी। गोरखपुर-महबूबनगर(तेलंगाना) 30 मार्च तक प्रत्येक रविवार को प्रयागराज होकर चलेगी। ट्रेन नंबर 05303 सुबह साढ़े चार बजे गोरखपुर से चलकर सुबह 11:10 बजे प्रयागराज जंक्शन पहुंचेगी। कानपुर के गोविंदपुरी, झांसी, रानी कमलापति, इटारसी, नागपुर होते हुए महबूबनगर पहुंचेगी। वापसी में महबूबनगर से ट्रेन नंबर 05304 प्रत्येक सोमवार 10 मार्च से 31 मार्च तक चलेगी। यह ट्रेन प्रयागराज में सुबह 10:20 बजे आएगी। इसी तरह गोरखपुर से लोकमान्य तिलक के लिए ट्रेन नंबर 05325 प्रत्येक मंगलवार व शनिवार 11 मार्च से 22 मार्च तक शाम सात बजे चलेगी। रात 1:40 बजे प्रयागराज जंक्शन पर आएगी। वापसी में वापसी में लोकमान्...