अल्मोड़ा, नवम्बर 12 -- अल्मोड़ा, संवाददाता। तेलंगाना इंटरनेशनल चैलैंज बैडमिंटन टूर्नामेंट में अल्मोड़ा के ध्रुव रावत, मनसा रावत व गायत्री रावत का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। शानदार प्रदर्शन के साथ खिलाड़ियों ने दो कांस्य पदकों पर कब्जा जमाया है। हैदराबाद में तेलंगाना इंटरनेशनल चैलैंज 2025 बैडमिंटन टूर्नामेंट हुआ था। उत्तरांचल बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि प्रतियोगिता में ध्रुव रावत ने अपनी जोड़ीदार मनीषा के साथ खेलते हुए पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में शिवम शर्मा और नयना एस ओसिश की जोड़ी को 19-21, 21-19, 17-21 से हराया। सेमीफाइनल में उन्हें हार का सामना करना पड़ा और कांस्य पदक प्राप्त हुआ। महिला डबल्स में मनसा रावत और गायत्री रावत ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में महरीन रिजा और अमोलिका सिंह सिसोदिया की जोड़ी को 21-15, 21-9 से ...